कन्या महाविद्यालय में बहुउद्देश्यीय कार्यक्रम आयोजित
-युवा कौशल विकास प्रदर्शनी लगाई
जोधपुर,राजकीय कन्या महाविद्यालय, मगरा पूंजला में प्राचार्य डॉ उषा चौहान की अध्यक्षता एवं राजस्थान राज्य महिला नीति समिति की संयोजक डॉ बृंदा सिंह,युवा कौशल विकास की संयोजक डॉ हेमू चौधरी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में युवा कौशल विकास प्रदर्शनी,उपभोक्ता जागरूकता पर वार्ता एवं मतदाता पहचान पत्र हेतु विद्यार्थियों के पंजीकरण सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
युवा कौशल विकास हेतु राजेंद्र सिंह गहलोत ने संयोजक डॉ हेमू चौधरी के नेतृत्व में एक अद्भुत प्रदर्शनी अवलोकनार्थ प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को कहा कि कोई भी वस्तु व्यर्थ नहीं होती कुशलता से उपयोग किया जाए तो अनुपयोगी वस्तु से भी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने अपनी प्रदर्शनी में भगवान गणेश के 21000 चित्रों का संकलन दिखाया,जिसमें इंडोनेशिया की मुद्रा जिस पर भगवान गणेश अंकित हैं भी शामिल थी। राजेंद्र राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त रोवर हैं तथा वर्तमान में रेलवे विभाग में कार्यरत हैं।
राजस्थान राज्य महिला नीति समिति की संयोजक डॉ बृंदा सिंह ने उपभोक्ता जागरूकता वार्ता का आयोजन किया जिसमें डॉ अंशुल दाधीच ने छात्राओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्हें उपभोक्ता के रूप में अपने अधिकारों के प्रति सजग और सतर्क रहने के लिए कहा।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा गुप्ता के नेतृत्व में महाविद्यालय में मतदाता पंजीयन शिविर लगाया गया। शिविर में निखिल गहलोत,घनश्याम प्रसाद एवं भारती परिहार ने छात्राओं का मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु पंजीयन किया। इस अवसर पर राजस्थानी साहित्यकार एवं भाषा विद डॉ राजेंद्र सिंह बारहठ ने छात्राओं को स्वरचित राजस्थानी कविता भी सुनाई।प्राचार्य डॉ उषा चौहान ने ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इन्हीं से सैद्धान्तिक ज्ञान व्यावहारिक जीवन में उतरता है। डॉ बृज लाल भादु ने धन्यवाद ज्ञापित किया।