{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

अपराह्न 3 बजे तक सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान सूरसागर में

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • जोधपुर संसदीय क्षेत्र

जोधपुर,अपराह्न 3 बजे तक सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान सूरसागर विधान सभा क्षेत्र में हुआ। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जोधपुर लोकसभा सीट के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। अ अपराह्न 3 बजे तक हुए मतदान में सूरसागर विधानसभा में सर्वाधिक 54.65 प्रतिशत मतदान और सबसे कम ओसियाँ में 35.48 प्रतिशत मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें – अधिकांश बूथों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू,9 बजे तक लगभग 10.19 प्रतिशत मतदान

अपराह्न 3 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा।

1- फलोदी-48.63 प्रतिशत
2-लोहावट-47.92 प्रतिशत
3-शेरगढ़-48.34 प्रतिशत
4-सरदारपुरा-49.89 प्रतिशत
5-जोधपुर-49.71 प्रतिशत
6-सूरसागर-54.65 प्रतिशत
7-लूनी-45.53 प्रतिशत
8-ओसियाँ-42.66 प्रतिशत
9- भोपालगढ़- 45.80 प्रतिशत
10- बिलाड़ा – 46.24

अपने बूथ की वर्तमान स्तिथि जानने के लिए https://mcjs.online/ewms पर जाएं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews