तीन घरों में चोरों ने लाखों के आभूषण व विदेशी करेंसी चुराई
दो मकान सूने और तीसरे में परिवार का सदस्य घर पर ही था
जोधपुर,तीन घरों में चोरों ने लाखों के आभूषण व विदेशी करेंसी चुराई। सर्दी बढऩे के साथ चोरों ने अपना हाथ दिखाना शुरू कर दिया है। 24 घंटों में तीन घरों में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के आभूषण, पौने तीन लाख की नगदी के साथ विदेशी करेंसी को चुराया। दो घर सूने थे जबकि एक में परिवार का सदस्य मौजूद था। तीनों चोरियां कमिश्ररेट के जिला पश्चिम में हुई है।
इसे भी पढ़िए – जोधपुर रेलवे स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म का निर्माण प्रारंभ
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि 11/788 निवासी विंसेट पुत्र जस्टिन एलैक्जेंडर ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 4 दिसम्बर से 7 दिसम्बर के बीच में अपने मामाजी के घर रामराज नगर चौखा में छठीं कार्यक्रम में गया हुआ था। इस बीच घर सूना था। आठ की सुबह पड़ौसी ने घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इस पर वह परिवार सहित घर पहुंचा। पता लगा कि अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर वहां से 4 चांदी की पायल जोडिय़ां,सोने की चेन, झुमका जोड़ी,सोने का पेेडेंट,हार आदि चोरी कर ले गए। मामले में चौहाबो पुलिस जांच कर रही है।
बोरानाडा थाना
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बीकानेर के पलाना देशनोक हाल रजत रेजीडेंसी डालीबाई मंदिर गांगाणा रोड निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रामलाल सिहाग ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 1 से 7 दिसम्बर के बीच में उसका घर सूना था। वह अपने किसी कार्यवश जोधपुर से बाहर गया हुआ था। 8 को लौटने पर घर के ताले टूटे मिले। अज्ञात चोरों ने घर से एक लेपटॉप,30 कुवेती दीनार,175 चांदी के नए पुराने सिक्के,2.50 लाख की नगदी,चांदी की छड़ा जोड़ी,झमके,सोने की लेडिज जेंटस अंगुठियों के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए।
झंवर थाना
झंवर पुलिस के अनुसार रोहिलाक लां निवासी लूणाराम पुत्र भींयाराम देवासी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 8-9 दिसम्बर की रात को उसके पड़ौस में सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था। उसकी पत्नी वहां गई हुई थी और वह घर में ही एक कमरे में सोया हुआ था। रात के समय मेें अज्ञात चोर घर में घुसा और वहां बक्से में रखे सोने के सात आठ तोला जेवर,आधा किलो चांदी के आभूषण के साथ 20 हजार की नगदी चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार मार्ग से निकलने वाले सीसीटीवी फुटेज देखे गए,मगर कोई संदिग्ध वहां नजर नहीं आया है। फिलहाल मामला दर्ज कर अब जांच की जा रही है।