1799 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण का कार्य होगा शुरू

  • योजना के क्रियान्वयन के लिए निविदाएं हुई जारी
  • अगले तीन वर्ष में योजना का होगा क्रियान्वयन

जोधपुर, शहर व 5 कस्बों एवं 2167 गांवों की 2054 की अभिकल्पित आबादी के जलापूर्ति के लिए 1799 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण योजना स्वीकृति की क्रियान्वयन के लिए निविदाएं जारी कर दी गई है। मुख्य अभियंता परियोजना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर नीरज माथुर ने बताया कि इसके कार्यो के लिए 12 जनवरी को निविदाएं आमंत्रित कर ली गई व 17 फरवरी-2022 को प्राप्त कर 18 फरवरी-2022 को निविदाएं खोली जायेगी। अनुमोदन के बाद इसी वित्तीय वर्ष में मार्च 2022 तक कार्यादेश जारी कर 3 वर्ष की अवधि में योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।

तृतीय चरण के कार्य

राजीव गांधी लिफ्ट नहर की तृतीय चरण की योजना के क्रियान्वयन द्वारा जोधपुर शहर,पांच कस्बों एवं 2167 गांवों की वर्ष 2054 की कुल अभिकल्पित आबादी 76 लाख 80 हजार की लगभग 104 करोड़ लीटर प्रतिदिन की पेयजल मांग पूरी की जाएगी। इसके साथ ही रोहट पर प्रस्तावित औद्योगिक परिसर को 6 करोड़ लीटर जल भी जोधपुर से सप्लाई किया जाएगा। योजना में 2050 मिमी व्यास की स्टील पाईप लाईन 150.5 किलोमीटर 1800 मिमी व्यास की स्टील पाइप लाईन 62.5 किलोमीटर, 4 पम्प गृहों का निर्माण एवं उनमें 24 पम्प एवं मोटरों की स्थापना जिनकी क्षमता साढे 17 मेघावाट होगी व चारों पम्पगृहों को 132 किलो वॅाल्ट की पॅावर आपूर्ति होगी।

इस रॅा वॅाटर डिग्गी राजीव लिफ्ट नहर के वर्तमान इंदिरा गांधी नहर की मुख्य नहर पर आहरण बिन्दू से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित है। राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण के तहत इस रॅा वॅाटर डिग्गी से कायलाना की हाथी नहर के मध्य 213 किलोमीटर लम्बाई में राजीव गांधी लिफ्ट नहर के समानान्तर विभागीय भूमि में जमीन के नीची स्टील की पाईप लाईन तथा 4 पम्प गृहों की योजना 1799 करोड़ की लागत से स्वीकृति जारी की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में इसे सम्मिलित किया गया था। घोषणा के अनुसार जापानी संस्था जायका से ऋण प्राप्ति के लिए विलम्ब को देखते हुए योजना पर राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधन से वित्तीय सहमति जारी की गई।

6 शहरों व 2167 गांवों के लिए होगी 420 क्यूसेक पानी की आवश्यकता

जोधपुर शहर एवं 5 कस्बों फलोदी, पीपाड़, बिलाड़ा, समदड़ी व भोपाल गढ कस्बे की आबादी के साथ ही जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जोधपुर जिला के 1830 व बाड़मेर के 211 गांवों में राजीव गांधी लिफ्ट नहर से प्राप्त जल को घरेलू जल के माध्यम से वितरण व जोधपुर जिले से पाली जिले के जवाई बांध से अंतिम छोर पर स्थित 126 गांवों का राजीव गांधी लिफ्ट नहर से जोड़ने यानि 6 शहरों एवं 2167 गांवों तथा रोहट पर प्रस्तावित दिल्ली मुम्बई औद्योगिक काॅरिडोर के परिसर की वर्ष 2054 में इंदिरा गांधी नहर से वर्तमान 295 क्यूसेक की क्षमता के विरूद्ध 420 क्यूसेक की आवश्यकता होगी।

इस अतिरिक्त आवश्यकता के लिए इंदिरा गांधी नहर विभाग द्वारा बुर्जी संख्या 1121 के समीप इंदिरा गांधी नहर के एस्केप से बहकर जाने वाले जल को एकत्र कर राजीव गांधी लिफ्ट नहर तृतीय चरण को जलापूर्ति के लिए 283.17 करोड़ की लागत से 1536 एमसीएफटी की रॅा वॅाटर डिग्गी का निर्माण आरंभ करवाया जा रहा है। इसके लिए इंदिरा गांधी नहर विभाग द्वारा निविदाएं आमंत्रित करली गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews