• किसी भी जाति के कोविड संक्रमित शवों हो सकेगा दाह संस्कार
  • लकड़ियां भी समाज की ओर से निःशुल्क उपलब्ध होंगी
  • नगर निगम आयुक्त ने समाज के श्मशान का दौरा कर व्यवस्था देखी

जोधपुर, कोरोनाकाल में शहर के माहेश्वरी समाज ने एक अनूठी पहल करते हुए समाज ने अपने श्मशान घाटों को सभी जातियों के लिए कोविड संक्रमित शवों के दाह संस्कार के लिए खोल दिए हैं। अध्यक्ष नंदकिशोर शाह ने बताया कि सभी धर्मों के कोविड संक्रमित शवों का दाह संस्कार माहेश्वरी समाज के श्मशान स्थल पर किया जा सकेगा। दाह संस्कार के लिए लकड़िया भी महेश्वरी समाज निशुल्क उपलब्ध करवाएगा।

Maheshwari society opened its crematorium for all castes

संयोजक अजय राठी ने बताया कि सभी धर्मों के श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित शवों के दाह संस्कार अधिक मात्रा में हो रहे हैं। जगह की कमी को देखते हुए माहेश्वरी समाज के श्मशान घाट पर समुचित व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार हो सकेगा। इसी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को जोधपुर नगर निगम उत्तर आयुक्त आरएस तोमर ने माहेश्वरी समाज के श्मशान घाट का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।

ये भी पढ़े :- स्काउट-गाइड के स्वयंसेवकों ने रैली निकाली, मास्क व पेंपलेट बांटे