रविवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, जोधपुर मे चल सकती है धूलभरी आंधी
जोधपुर, प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। मारवाड़ में भी भीषण गर्मी का कहर जारी है। रविवार को मौसम में फिर बदलाव होगा और मेघगर्जना के साथ धूलभरी आधियां भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की है।
प्रदेश में रविवार को एक बार फिर आज मौसम बदलेगा। 5 जिलों में धूलभरी आंधी चलने के साथ ही बूंदाबांदी और ओले गिरने की आशंका है। ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने की संभावना है। हालांकि यह मौसम किसानों की मुश्किल बढ़ा सकता है। मंडियों में गेहूं, सरसों समेत कई फसलें खुले में पड़ी है।
मौसम विभाग केन्द्र के अनुसार अगले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक सर्कुलेशन सिस्टम बनने की संभावना है, जिसका असर बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व चूरू जिलों में रविवार दोपहर बाद देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के असर से इन एरिया में बादल छाने के साथ 40 किलोमीटर की स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है। कई जगह बूंदाबांदी या ओले भी गिर सकते हैं। प्रदेश के दूसरे शहरों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews