रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण
जोधपुर,रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर द्वारा सर्दी को देखते हुए खुले आसमान के नीचे रह रहे निराश्रितों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – मुख्य आरोपी के साथ और कौन शामिल पुलिस कर रही तफ्तीश
इसके अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह सांदू ने शुक्रवार महात्मा गांधी मोर्चरी और पुराना स्टेडियम के पास बने आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आश्रय स्थल की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निराश्रितों को रैन बसेरों में ठहरने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews