थाने से चंद कदम दूरी पर दंपती को लूटा
- आधार कार्ड मांग कर 50 हजार की नगदी और जेवर ले गए लुटेरे
- पुलिस बनी रही अनभिज्ञ
जोधपुर, शहर के भगत की कोठी पुलिस थाने से चंद कदम दूरी पर एक दंपती को दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने दंपती को रोक आधार कार्ड मांगा फिर लूट को अंजाम दिया। पुलिस इस सारे घटनाक्रम से अनभिज्ञ बनी रही। अब लूट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल लुटेरों का सुराग भी हाथ नहीं लगा है।
बाड़मेर के समदड़ी स्थित भलारों का बाड़ा निवासी पारसमल सैन पुत्र प्रताप राम सैन अपनी पत्नी को मधुबन से उसके पीहर भगत की कोठी न्यू कैंपस की तरफ छोडऩे के लिए बाइक पर आ रहा था। तब बीच रास्ते न्यू कैंपस के पास में ही एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोका और आधार कार्ड मांगा। आधार कार्ड मांगने के बाद एक युवक ने पारसमल से उसका मोबाइल छीन लिया। तब पत्नी ने अपने छोटे भाई को फोन लगाकर बुलाया। जब वह पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की। दंपती से मारपीट और मोबाइल, पर्स से 50 हजार रूपए, सोने की चेन अंगूठी लूट ली। इस बीच पीडि़त की पत्नी ने अपने दूसरे भाई को भी फोन लगाकर बुलाया। मगर जब तक वह आता तब तक बदमाश भाग गए। भगत की कोठी थाने में इस बारे में लूट का मामला दर्ज करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews