भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर हो रहे हैं साढ़े पांच करोड़ के विकास कार्य

  • मूर्त रूप लेने लगे लिफ्ट और एस्केलेटर
  • बुजुर्ग और दिव्यांगों को मिलेगी राहत

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से लिफ्ट और स्वचालित सीढियां स्थापित की जा रही हैं।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए रेल प्रशासन करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से तीन लिफ्ट और चार एस्केलेटर बनवा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि इससे विशेषकर दिव्यांग और बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा मिलेगी। लिफ्ट और एस्केलेटर का अधिकतम कार्य पूरा करवा लिया गया है।

भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर हो रहे हैं साढ़े पांच करोड़ के विकास कार्य

डीआरएम ने बताया कि स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार,प्लेटफार्म दो व तीन तथा मुख्य प्लेटफार्म पर लिफ्ट व एस्केलेटर के साथ-साथ अन्य यात्री सुविधाओं पर भी रेलवे का फोकस है। भगत की कोठी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का उचित उपयोग करने की दिशा में ठोस विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भगत की कोठी स्टेशन इमारत पर व्यासायिक गतिविधियां शुरू करने की संभावनाएं भी तलाशी जा रही है जिससे रेलवे को गैर स्रोतों से होने वाली आय में वृद्धि होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews