बालक की गड्ढे में गिरने से मौत,पानी पीने के लिए रुका था
जोधपुर,बालक की गड्ढे में गिरने से मौत,पानी पीने के लिए रुका था।बालेसर के घुडिय़ाला गांव में बकरियां चराने गए बालक की पानी से भरे एक गड्ढे में पैर फिसलने से गिरने के कारण मृत्यु हो गई। बालेसर पुलिस ने बताया कि घुडिय़ाला गांव में चौदह वर्षीय रमेश पुत्र महेश मेघवाल अन्य बच्चों के साथ बकरियां चराने गया था। प्यास लगने पर पानी से भरे गड्ढे के पास गया। उस दौरान संतुलन बिगडऩे से पानी पीते समय बालक का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया।
यह भी पढ़ें – सेवानिवृत प्रधानाचार्य से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पर्स
यह देख उनके साथ में अन्य बच्चों ने दौडकऱ घरवालों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तथा बच्चे को बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews