समायोजित शिक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ राजस्थान की जिला इकाई द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। संघ के संभाग प्रभारी जसवंत सिंह उदावत ने बताया कि राज्य सरकार की समायोजित शिक्षाकर्मियों के हितों की अनदेखी किए जाने, पेंशन के सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय खण्डपीठ जोधपुर तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना नहीं करने एवं समायोजित शिक्षा कर्मियों के हितों पर कुठाराघात करने के कारण यह प्रदर्शन किया गया। दो साल पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजित शिक्षाकर्मियों के पक्ष में दिए गए निर्णय के बाद भी पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है। इसके विरोध में राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के प्रथम चरण में आज सभी जिला एवं उपखंड स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रदेश संरक्षक एवं संभाग संयोजक गोपाल छंगानी, प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज सिंह पातावत, प्रदेश उपाध्यक्ष करणसिंह राव, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश कल्ला, जिला अध्यक्ष निशी राठौड़ सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts