हादसों में दो की मौत,करंट से महिला और सर्पदंश से कृषक की मौत
जोधपुर,हादसों में दो की मौत,करंट से महिला व सर्पदंश से कृषक की मौत।ग्रमाीण क्षेत्रों में दो अलग-अलग हादसों में एक महिला और किसान की मौत हो गई। चामू थाना क्षेत्र में करंट से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नाथडाउ गांव में भेड़ निवासी रूकमा देवी की विद्युत ट्रांसफार्मर से करंट आने की वजह से मौत हो गई। इस संबंध में उसके अचलाराम प्रजापत ने रिपोर्ट है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें – नाबालिग बेटी दुबई से जोधपुर पहुंची, युवक अपहरण कर ले गया
ओसियां थाना क्षेत्र के खिंदाकौर गांव में खेती करने खेत में गए एक व्यक्ति को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र पप्पू राम मेघवाल की ओर से मर्ग दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उनके पिता चुतराराम खेती करने के लिए गए थे। इसी दौरान ने सांप ने काट दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews