सीएसटी टीम ने पकड़ा दो किलो अफीम, तस्कर गिरफ्तार

3.40 लाख रूपए व मोबाइल बरामद

जोधपुर, पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने रविवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया, उसके पास से दो किलोग्राम अफीम और तीन लाख चालीस हजार रुपए व दो मोबाइल जब्त किए। डीसीपी क्राइम राजकुमार चौधरी ने बताया कि हैड कांस्टेबल गंगासिंह ने सीएसटी प्रभारी अनिल यादव को सूचना दी। जिसमें बताया कि देचू निवासी दुर्गसिंह पुत्र हरिसिंह राजपूत बासनी स्थित महावीर नगर में अपने किसी परिचित के घर आया जाया करता है। जो फिलहाल वहीं पर है, जो मादक पदार्थों की तस्करी करता है।

जहां पर सीएसटी टीम व बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी टीम के साथ दबिश देने पहुंचे। जहां पर पुलिस ने 2 किलोग्राम अफीम और 3 लाख 40 हजार रुपए व दो मोबाइल जब्त करते हुए आरोपी दुर्गसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में राजसमंद में एनडीपीएस एक्ट, जैसलमेर में दुष्कर्म में सह आरोपी, पाली व सरदापुरा थाने में धोखाधड़ी तथा जालोर में एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज हो रखे हैं। सीएसटी टीम की इस कार्रवाई में कांस्टेबल इमरान खान, थानाराम, तेजाराम, शैतानराम की अहम भूमिका रही।

ये भी पढ़े :- जोधपुर में 22 नए डॉक्टरों का पदस्थापन

Similar Posts