अधिवक्ता की मोपेड का टक्कर मार बाइक सवार ने मांगे रूपए, धमकाया

अधिवक्ता की मोपेड का टक्कर मार बाइक सवार ने मांगे रूपए, धमकाया

जोधपुर, शहर के पावटा चौराहा के पास में मोपेड सवार अधिवक्ता को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। मोपेड को क्षतिग्रस्त करने के साथ उससे ही मारपीट की और रूपयों की डिमांड करते हुए धमकाया। अज्ञात शख्स के खिलाफ अधिवक्ता की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है।

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि चौपासनी गांव स्थित एक रिसोर्ट के समीप रहने वाले विवेक शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा की तरफ से रिर्पोट दी गई। इसमें बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है। सोमवार को वह दिन में पावटा चौराहा से निकल रहे थे। तब एक बाइक सवार युवक ने तेजी से आते हुए उनकी मोपेड को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त करने के साथ रूपयों की डिमांड करने लगा। युवक ने उन्हें धमकाया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews