dadar-bhagat-ki-kothi-superfast-will-stop-for-2-minutes-at-palghar-station

दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट करेगी पालघर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव

जोधपुर, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा का पालघर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि गाडी संख्या 20484, दादर-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 12 जुलाई से दादर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पालघर स्टेशन पर 16.12 बजे आगमन एवं 16.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20483, भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जुलाई से भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा पालघर स्टेशन पर 10.51 बजे आगमन एवं 10.53 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव छ: माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढ़ाया भी जा सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews