एससी एसटी एक्ट में वांछित आरोपी गडरा रोड से पकड़ा,जेल भेजा

जोधपुर(डीडीन्यूज),एससी एसटी एक्ट में वांछित आरोपी गडरा रोड से पकड़ा,जेल भेजा। शहर की देवनगर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के एक केस में वांछित चल रहे आरोपी को गडरा रोड बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया है। पूर्व में पकड़े गए आरोपी से अनुसंधान जारी है।

यह भी पढ़ें – अवैध बजरी से भरा डम्पर पकड़ा,चालक गिरफ्तार

एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 10 में रहने वाली एक महिला की तरफ से एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि 16 जनवरी की रात को भवानी सिंह और राहुलसिंह नाम के शख्स उसके घर पर आए और पति के साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दावली काम में ली। लोहे के पाइप और डण्डों से पीटने से उसके पति को काफी चोटें आई। उसके पति को जान की धमकी दी गई।

एसीपी बोथरा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की गई। इसमें इंद्रा कॉलोनी प्रतापनगर हाल सेक्टर 11 चौहाबो निवासी भवानी सिंह पुत्र अर्जुनसिंह को पकड़ा गया और उससे अग्रिम अनुसंधान जारी है। राहुल सिंह फरार था। देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण में फरार चल रहे राहुल सिंह के बारे में पता लगा कि वह गडरा रोड बाड़मेर में है।

पुलिस की एक टीम एएसआई पेमाराम,एसीपी कार्यालय के एएसआई ईश्वरसिंह, हैडकांस्टेबल प्रेमाराम,कोस्टेबल मोटाराम, शिव नारायण एवं हरिसिंह की टीम को वहां भेजा गया।पुलिस की टीम ने आरोपी गडरा रोड बाड़मेर निवासी राहुल उर्फ राहुल सिंह उर्फ भाणू पुत्र सवाई सिंह को गिरफ्तार किया। उसे बाद में एसीपी बोथरा के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट में पेश किए जाने पर उसे जेल भेजने के आदेश जारी किए गए।