अवैध बजरी से भरा डम्पर पकड़ा, चालक गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। अवैध बजरी से भरा डम्पर पकड़ा,चालक गिरफ्तार। शहर की बोरानाडा पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – खेलते हुए नीचे गिरा बालक पत्थर की चोट लगने से मौत
बोरानाड़ा थाने के हैडकांस्टेबल ललित खत्री ने पेट्रोल पंप से पहले नारनाड़ी क्षेत्र में नाकाबंदी के समय बजरी से भरा डंपर लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पकड़ा। उससे बजरी के संबंध में पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
बजरी को अवैध मानते हुए डंपर को जब्त किया गया। साथ ही इसके चालक बालोतरा के सवाउ पदम सिंह के रहने वाले रेवतराम पुत्र कुम्भाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ माइनिंग एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।