ऑस्ट्रेलिया, सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 312/6 बनाकर घोषित कर भारत के सामने 407 रनों के विशाल लक्ष्य रखा । भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 98/2 बनाए। भारत को जीत के लिए 309 की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी

का प्रदर्शन करते हुए भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा, ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्मिथ और लाबुशेन ने 103 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े लक्ष्य की ओर ले गए। स्मिथ ने 81 रन और लाबुशेन ने 73 रन बनाए । ऑलराउंडर सी. ग्रीन ने 84 रनों की बढ़िया पारी खेली यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्द्धशतक है। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के जड़े। वेड 4 रन बनाकर आउट हुए व कप्तान टिम पेन 39 रन बनाकर नाबाद रहे, दोनों के बीच 6 विकेट के बाद 94 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट नही कर सके, सैनी ने 2, अश्विन ने 2, सिराज और बुमराह ने 1-1 विकेट लिए। ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पहली पारी में चोटिल होने के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नही कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी रही रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप हुई,अच्छी तरह सैट होने के बावजूद दोनों ओपनर ने अपने विकेट खो दिए। ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से दूसरी बार एक मैच की दोनों पारी में ओपनर के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हुईं। रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए और गिल ने 31 रन बनाए, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 9 रन व रहाणे ने 4 रन बनाकर अपने विकेट बचाए

हुए हैं। रोहित शर्मा अगर आखिरी दिन तक बल्लेबाजी करते तो भारत के लिए लक्ष्य पीछा करना आसान होता मगर रोहित अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। गिल को हेजलवुड ने व रोहित को कम्मिन्स ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया को रोहित के रूप में बड़ा विकेट मिला । भारत को अपने 8 विकेट बचाकर मैच को ड्रा कराने की कोशिश करनी होगी अगर ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीत लिया तो वह सीरीज में बढ़त बना लेगी। रिकॉर्ड के मुताबिक सिडनी में 288 रनों से ज़्यादा चेज़ नहीं हुए हैं और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा 355 रन ही चेज़ किए है और 407 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइनअप के आगे बनाना काफी मुश्किल होगा।