फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकल जागरूकता सत्र आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकल जागरूकता सत्र आयोजित। फिट इंडिया अभियान की मुहिम’फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज’के तहत संडे ऑन साइकल जागरूकता सत्र का आयोजन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यूथ हॉस्टल में मेरा युवा भारत के साथ आयोजित किया गया।
जेएनवीयू पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भगासरा का निधन
इस सत्र में साई और माई भारत स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने यूथ हॉस्टल से सर्किट हाउस,पुलिस लाइन व भाटी चौराहा तक साइकिल चलाकर फिट रहने का प्रण लिया। इस दौरान माई भारत के उप निदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 2019 में शुरू की गई इस मुहिम का लक्ष्य मोटापा कम करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता लाकर राष्ट्र को और समर्थ बनाना है।कार्यक्रम में साई प्रभारी हनवंत सिंह,हरिसिंह खुडियाला,विभिन्न प्रशिक्षकों सहित युवा उपस्थित थे।