रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर प्रारंभ
- यात्रियों को मिलेगी ठंडे पानी की सुविधा
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर प्रारंभ। भीषण गर्मी में रेलयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार से ग्रीष्मकालीन जलसेवा शिविर प्रारंभ किया गया है।
संगीत सेवा सम्मान 6 जून को संगीत प्रतिभाओं का होगा सम्मान
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी की प्रेरणा से प्रारंभ किया गया ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर 30 जून तक संचालित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्काउट्स एवं गाइड्स के कैडेट्स द्वारा तीन शिफ्टों में आवागमन करने वाले सभी रेल यात्रियों में शीतल जल का वितरण किया जाएगा,जिसमें अनेक कैडेट्स अपनी सेवाएं देंगे। स्काउट्स का कहना है कि यह सेवा निःस्वार्थ भावना और सेवा ही धर्म के मूलमंत्र के आधार पर प्रतिवर्ष की जाती है।