• शव लोहे के बक्से में डाला
  • सड़ांध से खुला राज
  • आरोपी भाभी गिरफ्तार
  • 15 अप्रेल को पुलिस को मिली सूचना
  • घर में मां बेटी और भाभी थी मौजूद
  • कूलर की आवाज में दबी चीख
  • कुल्हाड़ी के वार से फटा सिर

जोधपुर, निकटवर्ती झंवर के बड़लियां गांव में एक महिला ने अपनी ननद की कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को लोहे के बक्से में डाल दिया। ऊपर बिस्तर रख दिए। जब बेटी बिस्तर रखने बक्से के पास गई तो सड़ांध से राज खुला। घटना 14 अप्रेल की सुबह की है। पुलिस को 15 की दिन में सूचना मिली।

मौकास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी भाभी को हिरासत में लेकर गहन पड़ताल की। आखिरकार टूट गई और जुर्म करना कबूल किया। मृतका का आज मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। हत्या की वजह ननद द्वारा भाभी को फोन पर बात करने से टोकना और ननद द्वारा अपने भाई को बताने की चेतावनी दी। शादी टूटने के डर से भाभी ने ननद को ठिकाने लगा दिया।

Stopped to talk on phone, sister-in-law murdered Nanad with axe

एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि झंवर के बड़लिया गांव की रहने वाली 40 साल की रेखा भील की दो बेटियां है। एक बेटी विमला बिलाड़ा तहसील के पिचियाक में खरोड़ीबेरा में रहती है, जो शादीसुदा है। दूसरी बेटी 15 साल की साथ में रहती है। एक बेटा है जो बाहर मजूदरी करता है। खुद रेखा भील पीएफ ऑफिस के पास में घरों में मजदूरी करती थी। 14 अप्रेल से दो दिन पहले ही उसकी भाभी पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत मुरडिया की रहने वाली पूजा पत्नी सतूराम भील मिलने के लिए आई हुई थी।

15 अप्रेल को पुलिस को मिली मौत की सूचना

एसीपी मांगीलाल राठौड़ ने बताया कि 15 अप्रेल को पुलिस को सूचना मिली कि रेखा की हत्या की गई है। इस पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। रेखा का शव एक लोहे के बक्से में पड़ा था। सिर में कुल्हाड़ी से वार किया हुआ था। प्रथम दृष्टया ही मामला हत्या का लगा। इस पर पड़ताल आरंभ की गई।

घर में मां बेटी और भाभी ही मौजूद

पुलिस ने जांच करते हुए मामले में खुलासा किया। घटना के समय घर में मां रेखा, उसकी बेटी और भाभी पूजा ही थे। 15 को दिन में जब बेटी बक्से पर बिस्तर रख रही थी तो उसमें से सड़ांध आने लगी थी। इस पर उसे खोला गया। बाद में हत्या का पता लगा। बेटी ने मां के गायब होने पर पूछा तब पूजा ने बताया कि उसकी मां अलसुबह की काम पर चली गई थी। इस पर बेटी निश्चिंत हो गई कि मां तो काम पर गई है। मगर बाद में पता लगा कि उसकी हत्या की गई है।

कूलर की आवाज में दबी चीख

घटना के समय यानी 14 अप्रेल की अलसुबह ही रेखा की हत्या की गई थी। घर में कूलर चल रहा था और भीतर एक कमरा बना है। जिसमें लोहे का बक्सा रखा हुआ था। जिस पर बिस्तर आदि रखे जाते है। पूजा ने अपनी ननद रेखा की हत्या के बाद शव को लोहे के बक्से में डालकर ऊपर बिस्तर रख दिए।

कुल्हाड़ी के वार से सिर फटा

पुलिस जांच में सामने आया कि कुल्हाड़ी के वार से मृतका रेखा का सिर फट गया और वह मौके पर ही ढेर हो गई। बेटी को इसकी भनक तक नही लगने दी गई। 15 अप्रेल को पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। मृतका की बड़ी बेटी बिलाड़ा के पिचियाक स्थित खरोड़ीबेरा की रहने वाली विमला पत्नी राकेश भील ने मां की हत्या की रिपोर्ट दी। आरोपी पूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।