जोधपुर, उम्मेद उद्यान में नो देवीयो को प्रसन्न करने हेतु नौ दिन तक लगातार नो वृक्ष लगाने के अभियान के तहत आज चौथे दिन चामुंडा माताजी का पसंदीदा जामुन का पौधा महामंडलेश्वर डॉ स्वामी शिवस्वरूपानन्द सरस्वती, एडवोकेट विजय शर्मा, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, न्यूरोथैरेपिस्ट सन्तुसिंह मेडतीया, पंकज जांगिड़, मुकेश, गोविंद सिंह झाला, रामदास गुजराती, दीपक, सुरेंद्र जाखड़, वीरेंद्र और बागवान नरेंन्द्र पासवान के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर पार्क में सभी को मास्क वितरण कर आयुर्वेदिक काढा भी पिलाया गया।

Maa Chamunda's favorite Jamun plant planted in Umaid Udyan in Navratra

डॉ स्वामी शिवस्वरूपानन्द ने बताया की पृथ्वी को हराभरा रखने,जलस्थर बढ़ाने, वृक्षों से शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए व फूलों से सुंदरता के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। कोराना बचाव हेतु पूर्णतया सजगता रखते हुए मास्क लगावे, आपस में दो गज दूरी रखें और हाथों को बार बार धोते रहें। इस मोके पर प्रदीप शर्मा व विजय शर्मा ने संदेशप्रद गीत भी सुनाए।

Maa Chamunda's favorite Jamun plant planted in Umaid Udyan in Navratra