प्रदेश सरकार कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध-पटेल

संसदीय कार्य मंत्री ने ग्राम पंचायत नांदड़ी के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रदेश सरकार कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध-पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति मंडोर की नांदड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रविवार को 61 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया।

इसे भी पढ़िए – एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा गरीबी मुक्त राजस्थान के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना प्रारम्भ की गई है। प्रथम चरण में 5 हजार गाँवों में योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा स्वामित्व योजना के इस वर्ष में 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किए जाएंगे।

पीएमजीएसवाई के तहत 1600 बस्तियां जुड़ेगी डामर सड़क से
पटेल ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चतुर्थ चरण के तहत प्रदेश में लगभग 1600 बसावटों को चरणबद्ध रूप से आगामी 2 वर्षों में डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा चरणबद्ध रूप से 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में अटल प्रगति पथ का निर्माण करवाया जा रहा है।

किसान सम्मान निधि हुई 9 हजार रुपए
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कृषि एवं किसान कल्याण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष की गई है और गेहूँ के एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपये का बोनस उपलब्ध करवाया जा रहा है।

गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम
पटेल ने प्रदेश में सबसे पिछड़े 35 ब्लॉक्स में विकास को गति देने के लिए गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम के तहत 75 करोड़ रुपए का व्यय किया जाएगा। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इस वर्ष महात्मा गांधी नरेगा के तहत 34 करोड़ मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा।

आमजन के कार्य त्वरित गति से होंगे
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुशासन एवं जन केंद्रित प्रशासन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन पंचायत भवनों में मिनी सचिवालय की स्थापना की जा रही है। जिसके तहत एक ही छत के नीचे ग्रामीण विकास,पंचायती राज,राजस्व,कृषि विभाग एवं ई-मित्र संबंधित आमजन से जुड़े कार्य संपादित किए जाएंगे।

राजस्थान कृषि विकास योजना
पटेल ने कहा कृषि एवं उद्यानिकी के विकास के लिए राजस्थान कृषि विकास योजना के तहत इस वर्ष 1350 करोड़ के कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गयी है। इस वर्ष 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त अल्पकालीन फसली ऋण वितरित किया जाएगा।

इस वर्ष 1 लाख 25 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा इस वर्ष प्रदेश के युवाओं को एक लाख 25 हजार पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और निजी क्षेत्र में एक लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा वर्षों बाद ड्राइवर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों के बड़ी भर्ती की जा रही है और पेपर लीक माफिया पर निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में प्रधान मंडोर सुरता देवी,सरपंच नांदड़ी जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथु सिंह, त्रिभुवन सिंह भाटी,हनुमान सिंह खांगटा,आईदानराम सारण, राजबहादुर सिंह,प्रताप सिंह,विकास अधिकारी सांवलाराम एवं नायब तहसीलदार किशन सिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।