मथुरा दास माथुर अस्पताल में मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव
जोधपुर(डीडीन्यूज),मथुरा दास माथुर अस्पताल में मनाया बाबा साहब का जन्मोत्सव। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में मथुरादास माथुर अस्पताल के सेमिनार हॉल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव समारोह मनाया गया।
यह भी पढ़ें – प्रदेश सरकार कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए कटिबद्ध-पटेल
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि समस्त अस्पतालों के नर्सेज व अस्पताल कर्मियों ने मथुरादास माथुर अस्पताल के सेमिनार हॉल में बाबा साहब की तस्वीर पर फूल मालाएं चढ़कर, पुष्पांजलि देकर जन्मोत्सव मनाया एवं बाबा साहब के विचारों,समाज के उत्थान पर उनके द्वारा किए गए कार्यों पर एक विचार गोष्ठी रखी गई।
कार्यक्रम में अस्पताल कर्मियों की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए और भव्य तरीके से समारोह मनाया जाने पर विचार किया गया। विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता,सामाजिक क्रांति के अग्रदूत और वंचित वर्गों के अधिकारों के सजग प्रहरी के रूप में सदियों तक याद रखे जाएंगे।
डॉ.अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं,बल्कि महान विचारक, विधिवेत्ता,अर्थशास्त्री और मानवाधिकारों के संवाहक भी थे। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार मिले,चाहे उसकी जाति, धर्म,लिंग या सामाजिक स्थिति कोई भी हो। हमें न केवल उनके विचारों को समझना है,बल्कि उन्हें आत्मसात करना है ताकि हम उनके सपनों का भारत बना सकें।
कार्यक्रम में संगठन के गोपाल व्यास,बसंत रॉयल तेजाराम बामणिया,कैलाश गोयल,नंदलाल, किशन दादलिया,रामेश्वर मेघवाल, चेतन पवार सहित बड़ी संख्या में नर्सेज उपस्थित थे।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।