पॉलीटेक्निक कॉलेज की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

  • फाइनल में हुए रोचक और कड़े मुकाबले
  • पांच दिवसीय अंतर ब्रांच प्रतियोगिता का समापन

जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में चल रही पांच दिवसीय अंतर ब्रांच खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को फाइनल मुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी खेलों के फाइनल मैचों में रोमांचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में संस्थान से कई उत्कृष्ट प्रतिभाएं उभर कर सामने आईं। प्रधानाचार्य अंशु सहगल ने खुशी जाहिर करते हुए सभी ने निर्णायकों,प्रतिभागियों तथा खेल प्रभारियों को सफल आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी वर्षों में यह प्रतिभागी अपने महाविद्यालय का नाम राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर सुशोभित करेंगे।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे

कब्बड्डी फाइनल में मंडोर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच रोमांचक मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स विजेता रही। वॉलीबॉल फाइनल में पेट्रोलियम एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच हुए मैच में इलेक्ट्रॉनिक्स की टीम विजेता बनी। क्रिकेट फाइनल में मैकेनिकल तथा मंडोर की टीम के बीच हुए मुकाबले में मैकेनिकल की टीम विजेता रही।

sports-competition-of-polytechnic-college-concluded

ये भी पढ़ें- कन्या महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

रस्साकस्सी फाइनल में सिविल तथा मैकेनिकल के बीच मैच हुआ इसमें सिविल की टीम विजेता रही।
टेबल टेनिस के फाइनल मैच में मैकेनिकल ब्रांच के लेखराज पुरुष सिंगल में विजेता रहे तथा महिला सिंगल में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की भव्या शर्मा ने विजय प्राप्त की।

sports-competition-of-polytechnic-college-concluded

चैस के फाइनल मैच में कंप्यूटर साइंस के पार्थो राय तथा तमन्ना चौहान विजेता रहे। कैरम के फाइनल मैच में कंप्यूटर साइंस ब्रांच के शुभम जांगिड़ तथा पायल विजेता रहे। बैडमिंटन के फाइनल मैच में महिला सिंगल में सिविल ब्रांच की रचना डाबला विजेता रही,महिला डबल्स में रचना डागला तथा दिव्यांशी शर्मा विजई रही। इसी प्रकार पुरुष एकल में सेमिन रावत विजेता,पुरुष डबल्स में रविंद्र विश्नोई तथा गजेंद्र सिंह ने विरोधी टीम पर विजय प्राप्त की।

sports-competition-of-polytechnic-college-concluded

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में स्टेज से शातिर ने उड़ाया बैग

एथेलेटिक्स के फाइनल के परिणाम 

100 मीटर पुरुष रेस में दिलीप भींचर, 100 मीटर रेस महिला गगन जाणी, 800 मीटर रेस पुरुष मनीश, 800 मीटर रेस महिला गगन जाणी विजेता रही। भाला फेंक में गजेंद्र सिंह, गोला फेक पुरुष में अनमोल कुमार सिंह, गोला फेक महिला में गगन जानी, तश्तरी पुरुष में अनमोल कुमार सिंह तथा तश्तरी फेंक महिला में गगन जानी विजयी रहे। अंत में प्रधानाचार्य अंशु सहगल ने सभी सहयोगियों को बधाई दी तथा संस्थान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण होली के बाद आयोजित होने की घोषणा की।

sports-competition-of-polytechnic-college-concluded

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews