rishikesh-barmer-train-will-not-stop-at-muchchu-station

ऋषिकेश-बाडमेर ट्रेन मुच्चू स्टेशन पर नहीं रुकेगी

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,उत्तर रेलवे द्वारा अम्बाला कैंट मण्डल पर राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण परियोजना में भुच्चू एवं लैहरा मुहब्बत स्टेशनो पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 14887/14888,ऋषिकेश- बाडमेर ऋषिकेश ट्रेन 26 फरवरी से 24 मार्च तक भुच्चू स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

1-गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश- बाड़मेर रेलसेवा 25 से 23 मार्च तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

2-गाडी संख्या 14888, बाडमेर ऋषिकेश ट्रेन 26 फरवरी से 24 मार्च तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर रुकेगी।

ये भी पढ़े- होली पर ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी

जोधपुर-बेंगलुरु परिवर्तित मार्ग से चलेगी

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा हुबली मण्डल पर चिक्कजाजुर-हुबली रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि गाडी संख्या 16507,जोधपुर-बैंगलूरू ट्रेन जो 2 मार्च को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन निर्धारित मार्ग हावेरि-राणिबेन्नुर- हरिहरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया हुबली-होसपेटे बाई पास- कोट्टूरू-अमरावती कॉलोनी- दावणगेरे संचालित होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews