साइंस पार्क में देखी अंतरिक्ष की गतिविधियाँ

विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों को कराया साइंस पार्क विजिट

जोधपुर, ऐस इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आठवीं तथा नवीं के स्टूडेंट्स को एजुकेशन विजिट के लिए साइंस पार्क का भ्रमण के लिए ले जाया गया। साइंस पार्क विजिट में विद्यार्थियों ने तारामंडल देखा। स्टूडेंट ने अंतरिक्ष के ग्रह,उपग्रह आकाश गंगा, सूर्योदय, सूर्यास्त, सप्तऋषि तथा अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियाँ देखी।

साइंस पार्क में देखी अंतरिक्ष की गतिविधियाँ

फन मिरर, इनफिनिटी वैली, पेरिस्कोप, डायनासोर देखे, बच्चों ने खगोल शास्त्र के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा ताजमहल, कुतुबमीनार कोणार्क चक्र एवं रसायनशाला देखी।अध्यापिकाओं ने उपलब्ध भौतिक एवं अन्य क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों के सवालों का उत्तर दिए। प्रिंसिपल मंजू भाटी व डायरेक्टर डॉ. ज्योसना सिंह शेखावत तथा डॉ. अभिमन्यु सिंह शेखावत ने विज्ञान दिवस पर विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों को शिक्षक शिप्रा सिंगल, आकांक्षा अरोड़ा तथा अवतार के नेतृत्व में विजिट कराया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews