आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा, 3 गिरफ्तार

  • लाखों का सट्टा पकड़ा
  • लेपटॉप अटैची सहित अन्य सामग्री जब्त

जोधपुर, जिले की बिलाड़ा पुलिस ने आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा पकड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लाखों का हिसाब किताब का पता लगाया है। सटोरियों से लेपटॉप अटैची सहित अन्य सामग्री को भी जब्त किया गया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बिलाड़ा में आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खेलने की सूचना पर जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना बिलाड़ा द्वारा संयुक्त कार्रवाई तीन लोगों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने व सट्टा चलाने की टेलीफोन के जरिए सूचना मिली। इस पर श्रवण कुमार को तस्दीक करने के लिए भेजा गया। तब कस्बा बिलाड़ा से सोजत जाने वाली रोड पर स्थित भावना पैलेस में चैनाराम पुत्र छेलाराम पटेल निवासी दीवान की प्याऊ, बिलाड़ा व उसके साथी आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन जुआ सटटा लगाने की सुचना कन्फर्म होने पर थानाधिकारी अचलदान डीएसटी टीम प्रभारी दीपसिंह वहां पहुंचे।

भावना पलैस के थर्ड फ्लोर (चौथी मंजिल) पर बने कमरे के दरवाजे के पास मुखबिर की सूचना अनुसार पहुंचे तो कमरे के अन्दर प्रवेश किया। जहां पर फर्श पर बिछाए हुए गददों पर लेपटाप,सट्टा अटैची व ऑनलाईन सटटा में प्रयुक्त मिले।

गुजरात चैन्नई मैच पर लगा था सट्टा

एसपी कयाल ने बताया कि गुजरात व चेन्नेई के बीच में चल रहा आईपीएल का सट्टा राशि 2.96 लाख रूपए लगी होना पाया गया। उसके पश्चात राजस्थान रॉयल बनाम एलएसजी (लखनऊ) के बीच खेला जा रहा मैच पर भी सट्टा राशि लगी हुई मिली। पुलिस ने चैनाराम व उनके तीन साथियों तरूण पुत्र नेतराम पटेल निवासी जम्मु होटल के पास रोडवेज बस स्टेण्ड के पिछे अजमेर,चैनाराम पुत्र छेलाराम पटेल निवासी दीवान की प्याऊ बिलाडा व नरेश यादव पुत्र श्यामलाल यादव  निवासी मकान नम्बर 97 आदेश नगर अजमेर को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह सामग्री बरामद हुई

क्रिकेट सट्टा अटैची में कुल 13 मोबाइल, 16 स्पीकर, 16 चार्जिंग पिन मय कनेक्टिंग रॉड,लेपटॉप डेल कम्पनी, एक की-बोर्ड, लाइव टैंक सीईएफसी, हॉटस्पोट का डोंगल, वाईफाई टेन्डा, व्हाइट इलेक्ट्रोनिक बोर्ड हिसाब की डायरियां, केलकुलेटर,पैन ड्राईव,एलईडी टीवी को जब्त किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews