modi-government-is-serving-the-nation-by-following-the-principle-of-p-deendayal-joshi

मोदी सरकार प.दीनदयाल के सिद्धांत का अनुसरण कर देश सेवा कर रही है-जोशी

मोदी सरकार प.दीनदयाल के सिद्धांत का अनुसरण कर देश सेवा कर रही है-जोशी

एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल सांस्कृतिक राष्ट्रवाद व अंत्योदय के प्रबल हिमायती थे

जोधपुर,भारतीय जनसंघ के प्रमुख संस्थापक सदस्य,जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष,एकात्म मानववाद के प्रणेता, भविष्यदृष्टा,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल पक्षधर, महान दार्शनिक प.दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर द्वारा रविवार को प्रतापनगर स्थित प.दीनदयाल उपाध्याय पार्क में जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी के आह्वान पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला व मोर्चा पदाधिकारी,भाजपा नेता सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने प.दीनदयाल को पुष्पांजलि अर्पित की।

संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि पंडित की जन्म जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता प.दीनदयाल उपाध्याय सिद्धांतवादी व राजनैतिक शुचिता के पक्षधर थे। गरीब, शोषित, पिछड़े व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अंत्योदय योजना का प्रतिपादन किया। भाजपा की केंद्र सरकार प.दीनदयाल के विचारों व आदर्शों को व्यवहार में परिणित करते हुए राष्ट्र हित व लोक कल्याणकारी काम कर रही है। नर को नारायण मानकर ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर रही है।

सूरसागर विधायिका सूर्यकान्ता व्यास ने उन्हें महामानव की संज्ञा देते हुए उन्हें कुशल राजनीतिज्ञ,महान दार्शनिक बताया। जिला संगठन द्वारा आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में देवेन्द्र जोशी,सूर्यकान्ता व्यास,राजेन्द्र पालीवाल,महेन्द्र मेघवाल,जोगाराम पटेल,इन्द्रा राजपुरोहित,शशि प्रकाश प्रजापत,सुभाष गहलोत,नरेन्द्र कच्छवाह,जगत नारायण जोशी, संगीता सोलंकी,संजय चंदीरमानी, नाथूसिंह राठौड़,दलपत वैष्णव, भेरूदास वैष्णव,श्याम सुन्दर गौड़, राकेश बागरेचा,जुगल तापड़िया,भंवर प्रजापत,घनश्याम पंवार,मेहर पठान, दिनेश चौधरी,कमलेश गोयल, शिव कुमार सोनी,गजेन्द्र मेवाड़ा, अजय जोशी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts