जोधपुर, फलोदी कस्बे के एक व्यक्ति को ऑनलाइन साइकिल पार्ट्स मंगवाना भारी पड़ा। शातिर ने पाटर्स के बदले पार्सल में पत्थर के टुकड़े डाल कर भेज दिए। पीडि़त ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज कराया है। फलोदी पुलिस ने बताया कि फलोदी निवासी ओमप्रकाश पुत्र अशोक कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका साइकिल का कारोबार है। उसका संपर्क किशनगढ़ निवासी विनय शर्मा से हुआ। उसने साइकिल पार्ट्स बेचने का व्यवसाय बताया। उसे साइकिल पार्टस के आर्डर और एडंवास रूपये दिए गए। जब उसने माला भेजा तो कार्टून में पार्टस की जगह पत्थर और कागज का कचरा निकला। पुलिस ने इसमें धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।