आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का नानी बाई का मायरा के साथ समापन

जोधपुर, श्रीयादे नगर में बुधवार को गौ सेवार्थ आठ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हुआ जिसका आज नानी बाई का मायरा के साथ समापन हुआ। कथावाचक पंडित अशोक ने बताया की नरसी भगत प्रभु भक्ति में लीन हो गए जिसके सामने स्वयं भगवान को आना पड़ा। सुरजाराम ऐणिया ने बताया कि इन आठ दिवसीय कथा में पूरा गांव भक्तिमय हो गया और गणेशराम सिंगरवाल ने नानी बाई का मायरा भरा । सोहनलाल सिंगरवाल, पांचाराम सिंगरवाल, चुन्नीलाल ऐणिया, खेमाराम ऐणिया, बंशीलाल सिनावड़ीया एवं सभी श्रीयादे नगरवासियों ने भक्ति पूर्वक आनंद लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews