ट्यूबवैल पर फ्जू बांधते करंट लगने से कृषक की मौत

जोधपुर,ट्यूबवैल पर फ्जू बांधते करंट लगने से कृषक की मौत। निकटवर्ती करवड़ स्थित झीपासनी गांव में खेत पर ट्यूबवैल पर फ्यूज बांधते करंट लगने से एक कृषक की मृत्यु हो गई। इस बारे मेें उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।

यह भी पढ़ें – 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है-शेखावत

करवड़ पुलिस ने बताया कि विश्रोईयों की ढाणी झीपासनी निवासी 29 साल का अशोक पुत्र हीराराम विश्रोई अपने खेत पर ट्यूबवैल पर फ्यूज बांध रहा था। तब उसे अचानक से करंट लगा और वह बेहोश हो गया।उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टर ने मृत बता दिया। इस बारे मेें उसके भाई फरसाराम विश्रोई ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews