शेखावत ने दिल्ली निवास पर ध्वजारोहण कर नए भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया

“मैं दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं – मैं भारतीय गणतंत्र का नागरिक हूं”

दिल्ली/ जोधपुर, जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस पर अपने दिल्ली निवास पर ध्वजारोहण किया। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि भारतीय नागरिकता की सशक्तता के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने अपने दिल्ली निवास पर ध्वजारोहण कर नए भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया।

शेखावत ने दिल्ली निवास पर ध्वजारोहण कर नए भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया

इस दौरान शेखावत ने देश के महापुरुषों विशेषकर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का स्मरण किया, जिन्होंने अनेकता को एकता व समता में परिवर्तित करने की अवधारणा से देश को एकीकृत बनाए रखने का मार्ग रचा। उन्होंने 73वें गणतंत्र दिवस की असंख्य बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली व्यक्ति हूं-मैं भारतीय गणतंत्र का नागरिक हूं”। उन्होंने कहा कि गणतंत्र हमारी संप्रभुता का प्रतीक है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews