डीआरएम ने रेलवे स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की ओर से 73 वें गणतंत्र दिवस पर बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया जहां मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने ध्वजारोहण किया तथा रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स की ओर से सलामी दी गई।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम कोविड-19 महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए बचाव के विशेष उपायों का कड़ाई से पालन करते हुए मनाया गया। ध्वजारोहण के बाद मण्डल रेल प्रबन्धक पाण्डेय ने रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पाण्डेय ने अपने संबोधन में देश के 73 वें गणतंत्र दिवस पर सबको बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने रेलमंत्री व उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन महाप्रबंधक का संदेश पढ़ा तथा मंडल की उपलब्धियों व विकास कार्यो पर प्रकाश डाला।

डीआरएम ने रेलवे स्टेडियम में किया ध्वजारोहण

कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड में आज से शामिल की गई बेंड की भी उन्होंने सराहना की। बाद में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। डीआरएम ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पच्चीस सौ रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की। इस दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक व अधिकारियों ने तिरंगे गुब्बारे छोड़े। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन मौजूद थे। अंत में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भरत जोशी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews