महात्मा गांधी अस्पताल व महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभालते ही शनिवार को महात्मा गांधी हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल के कोविड-19 वार्ड का अवलोकन किया जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बात की व चिकित्सकों से उनके उपचार संबंधित जानकारी का संज्ञान लिया। इसके साथ ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एमजीएच के ने भवन के ओपीडी और इमरजेंसी ब्लॉक के आईसीयू का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने भवन की व्यवस्थाओं और चिकित्सकीय उपकरणों के बारे में संबंधित अधिकारियों और चिकित्सकों से विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सुपरिटेंडेंट एमडीएच हॉस्पिटल डॉक्टर राजश्री बेहरा ने कलेक्टर को बताया कि इस समय कोविड-19 के गंभीर मरीजों को आईसीयू में रखा जा रहा है तथा आगामी विकट परिस्थितियों में हॉस्पिटल में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा चुकी हैं।

महात्मा गांधी अस्पताल व महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान एमजीएच स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का भी अवलोकन किया तथा वहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने एमजीएच स्थित चिरंजीवी काउंटर का भी अवलोकन किया तथा उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ से चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। महात्मा गांधी हॉस्पिटल विजिट के दौरान मेडिकल कॅालेज के प्रिंसिपल एसएस राठौड़, महात्मा गांधी अस्पताल की अधीक्षक डा राजश्री बेहरा, सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा तथा मेडिसिन हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर आलोक गुप्ता उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल जालोरी गेट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के विभिन्न सेक्शंस का अवलोकन किया तथा उपस्थित स्टॉफ से जानकारी ली। स्कूल के निरीक्षण के पश्चात स्कूल की विजिटर्स डायरी में अपने अनुभव साझा किए। निरीक्षण के दौरान जेडीए आयुक्त डॉ इंद्रजीत यादव व एडीएम द्वितीय राजेंद्र डागा भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews