फर्जी लिंक भेज ओटीपी नंबर लिए और मंगवा लिए 5.69 लाख के 4 महंगे फोन
- साइबर ठगी
- पुलिस कराए रिफण्ड
- पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जोधपुर,(डीडी न्यूज)फर्जी लिंक भेज ओटीपी नंबर लिए और मंगवा लिए 5.69 लाख के 4 महंगे फोन। शहर में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का अमेजन अकाउंट एक्सेस कर 5.69 लाख रुपए के चार महंगे मोबाइल फोन ऑर्डर कर दिए,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने ये ठगी नाकाम कर दी।
इसे भी पढ़ें – 117 गाड़ियों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 164 चालकों के चालान
पुलिस ने शिकायत मिलने के 2 घंटे बाद ही पूरी राशि पीड़ित के खाते में रिफंड करवा दी। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि परिवादी परमानंद वैष्णव ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल पर पीएम किसान योजना के नाम से लिंक आया। जिस पर क्लिक करने पर उसमें नाम,पता व मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन आया।
रजिस्ट्रेशन करने के थोड़ी देर बाद मोबाइल पर ओटीपी आना शुरू हुए। इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 1.42 लाख,1.39 लाख और 1.21 लाख 999 रुपए और एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से 1.64 लाख 900 रुपए डेबिट होने का मैसेज आया।
मामला सामने आते ही पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के निर्देश पर एडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज और एसीपी (प्रताप नगर) रविंद्र बोथरा के सुपरविजन में सीएचबी थानाधिकारी नितिन दवे के नेतृत्व में कांस्टेबल दिनेश पटेल और बाबूलाल ने जांच की।
जिसमें सामने आया कि परिवादी ने जिस लिंक पर क्लिक किया था। जिसमें उसने ओटीपी रीड करने की परमिशन दे दी थी। इस कारण परिवादी के मोबाइल पर आने वाले ओटीपी अपने आप ही ठग के मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड हो रहे थे। ठग ने सबसे पहले परिवादी के अमेजन अकाउंट को एक्सेस अपने पास लिया।
सेव क्रेडिट कार्ड से प्रीपेड पेमेंट कर मंगवा लिए रुपए
इसके बाद पहले से सबमिट क्रेडिट कार्ड की डिटेल का फायदा उठाकर परिवादी के दोनों क्रेडिट कार्ड से प्रीपेड पेमेंट कर 3 आइफोन 16 प्रो व एक सैमसंग 22 अल्ट्रा मोबाइल अपने फर्जी नाम व पता एड करके ऑर्डर लिया। साइबर टीम ने परिवादी के अमेजन अकाउंट का एक्सेस अपने पास लेकर ठग द्वारा किए गए ऑर्डर को डिस्पैच होने से पहले ही कैंसिल कर पूरी राशि परिवादी के खाते में रिफंड करवाई।
पुलिस ने रिफण्ड कराई राशि
चौहाबो थाना पुलिस ने साल 2024 में साइबर ठगी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए 1.5 लाख 72 हजार रुपए पीड़ितों के खातों में रिफंड करवाए।