डॉ एसनएन मेडिकल कॉलेज में बीसीएमई कार्यशाला आयोजित
जोधपुर,(डीडी न्यूज) डॉ एसनएन मेडिकल कॉलेज में बीसीएमई कार्यशाला आयोजित।डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के नियमामुसार बीसीएमई कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ बीएस जोधा ने किया।
इसे भी पढ़ें – फर्जी लिंक भेज ओटीपी नंबर लिए और मंगवा लिए 5.69 लाख के 4 महंगे फोन
एमईयु कॉर्डिनेटर व बॉयोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ विहान चौधरी ने बताया कि 3 दिवसीय की बीसीएमई कार्यशाला एनएमसी के नियमानुसार हर चिकित्सक शिक्षक को नया पाठ्यक्रम (यूजी) के प्रभावपूर्ण लागू करने के लिये आवश्यक है।
कार्यशाला का कॉडिनेशन एनएमसी की ओर से नामित कॉडिनेटर डॉ प्रतिभा व्यास,प्रोफेसर ईएनटी विभाग,महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर की ओर से किया गया है। कार्यशाला में विभिन्न विभागों से 30 चिकित्सक शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला में रिर्सोस फैक्लटी,डॉ राजकुमार राठौड़,अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ रघुवीर चौधरी,डॉ मनीषा गुर्जर,डॉ कमला चौधरी,डॉ मनोज वर्मा,डॉ विकास कटेवा आदि उपस्थित थे।