117 गाड़ियों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 164 चालकों के चालान

जोधपुर, (डीडी न्यूज) 117 गाड़ियों व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 164 चालकों के चालान। शहर में नव वर्ष की पूर्व संध्या रात्रि कालीन गश्त में पुलिस ने कमिश्नरेट में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें – टाउनहॉल में तीन नाटकों का मंचन 3 से 5 जनवरी को

पुलिस ने मंगलवार सायंकालीन एवं रात्रिकालीन गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध और राज कॉप एप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा बंपर लगे वाहनों, बिना नंबरी,काला शीशा लगे वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्रवाई करने का अभियान चलाया।

पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव और डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के सुपरविजन में एसीपी नेतृत्व में थानाधिकारियों और चौकी प्रभारियों ने शाम 6 से रात 2 बजे तक अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ 60 पुलिस एक्ट में 117 चालान बनाए, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 164 वाहन चालकों तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा 85 वाहन चालकों का एमवी एक्ट के तहत 249 चालान की कार्रवाई की गई।

रात्रिकालीन गश्त के दौरान कुल 274 संदिग्ध वाहनों की जांच की गई। जिसमें राज कॉप एप पर 109 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 40 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया। 3 बंपर लगे वाहनों और 2 काला शीश लगे वाहनों की एमवी एक्ट में कार्रवाई की गई।