डिफॉल्टर वाहनों को किया सीज
जोधपुर,परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी,अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी,जिला परिवहन अधिकारी प्रथम व तृतीय के नेतृत्व में विभिन्न उड़न दस्तों द्वारा सघन जाँच अभियान चला कर भार वाहनों के 15 मार्च तक कर जमा नही करने वाले 75 वाहनों को डिटेन किया गया। इनसे 2475000 रुपये व 28 बसों से 2836000 रुपये कर एवं पेनल्टी वसूल की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान निरन्तर 31 मार्च तक चलेगा। जिसमें कर जमा नहीं करने वाले व डिफाल्टर वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें- शराब ठेका सैल्समैन दस लाख का गबन कर फरार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews