स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर, का जोधपुर लौटने पर भव्य स्वागत
राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित
जोधपुर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड संघ जयपुर के सानिध्य में बांसवाड़ा के लियो कॉलेज में राज्यपाल अवार्ड रैली 2022 का 21 से 25 अप्रैल तक आयोजन हुआ। जिसमें जोधपुर जिले से चार रोवर-रेंजर,स्काउट-गाइड का चयन राज्यपाल अवार्ड रैली के लिए हुआ।
सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर से स्काउट मुकेश सैन,सेंट ऑस्टिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गाइड कृष्णा राठौड़,ऐश्वर्या कॉलेज से रोवर जयेश्वर प्रजापत व कृष्णा ऑपन रेंजर टीम से रेंजर जयश्री बैरवाल का राज्यपाल अवार्ड रैली के लिए चयन हुआ। राज्य स्तर पर राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में राजस्थान चीफ कमिश्नर एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निरंजन आर्य, राजस्थान डीजीपीए बाँसवाड़ा कलेक्टर, बाँसवाड़ा एसपी,बाँसवाड़ा एडीएम ने उन्हें राज्यपाल अवार्ड प्रमाण-पत्र प्रदान किये। राज्यपाल अवार्ड रैली में भाग लेकर आज पुनः जोधपुर लौटने पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर इन सभी का स्काउट-गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के अधिकारियों एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं,अभिभावक संघ प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पहारों से भव्य स्वागत किया गया। इनके साहसिक कार्यक्रमों की सराहना की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews