ग्रामीण ओलंपिक खेल सम्पन्न,विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जोधपुर,ग्रामीण ओलंपिक खेल सम्पन्न,विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेल का समापन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि, सरपंच प्रतिनिधि एवं भूंगरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष कान सिंह राठौड़,विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मी नारायण सोनी आरपी,ग्राम विकास अधिकारी हनुमान शर्मा,हरचंद राम के सानिध्य में आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य प्रेम कुमार के नेतृत्व में समापन समारोह में पहुचे सभी अतिथियों का स्कूल प्रबंधन ने सम्मान किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ वीरेंद्रसिंह शेखावत ने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में खेलों को सम्मिलित कर स्वस्थ रहना है। खेल हमें जीवन में अनुशासित रहना सिखाते हैं। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। यह उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है।

इसे भी पढ़िए- पति के दोस्त पर यौन शोषण का आरोप

ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण ओलिम्पिक खेल का प्रतिवेदन खेल प्रभारी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भलासरिया ने प्रस्तुत किया। विजेता टीम और खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।भामाशाह जबर सिंह भाटी,पप्पू सिंह राठौड़, रमेश गर्ग का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों से गांवों व शहरों में आमजन के बीच सौहार्द एवं भाईचारे की भावना बढ़ी है। लक्ष्मी नारायण सोनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक खेल को शामिल करना चाहिए ताकि वह शारीरिक एवं मानसिक तौर पर स्वस्थ रह सके। प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने कहा की खेल में हार व जीत को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। ग्रामीण स्तर पर राजस्थान सरकार का गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में खेलों की अलख जगाने व ग्रामीणों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा,भाईचारा,आपसी प्रेम, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल तैयार करने उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में कबड्डी,वॉलीबॉल, टेनिस क्रिकेट, शूटिंग बॉल और रस्साकस्सी सहित अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोक गीतों पर नृत्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार, व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी,वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,चंपालाल,घेवर सिंह, अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़,पुख राज,बाबूलाल,रावल राम,दूदा राम, कनिष्ठ सहायक देवेंद्र यादव,पंचायत शिक्षक नखत सिंह राठौड़, हरिपाल सिंह राठौड़ सूरज भारती,टीकम चंद सोनी विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण कृषि पर्यवेक्षक गंगा राम, हमीरा राम, रमेश गर्ग,रत्न गिरी,प्रकाश राव,छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। संचालन स्वरूप सिंह राठौड़ ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews