आईटीआई में गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन 21 तक

जोधपुर,आईटीआई में गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन 21 तक। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,जोधपुर में व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन,फीटर, एमएमवी,वायरमैन,मशीनिष्ठ,इन्स्ट्रमेन्ट मैकेनिक,कोपा,सीएचएनएम,स्टेनो अंग्रेजी, आईसीटीएसएम, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक,आरएसी,डीजल मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक,ड्राफ्ट्समैन सिविल,टर्नर,प्लम्बर आदि व्यवसाय के रिक्त पद पर अतिथि अनुदेशक की नियुक्ति के लिए योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 अगस्त की सायं 5 बजे तक किए जा सकते है।

पढ़ें पूरी कहानी क्या था मामला- पति के दोस्त पर यौन शोषण का आरोप

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक (प्रशि) ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की जांच कर नियमानुसार पात्र अभ्यार्थियों की योग्यता,अनुभव एवं अन्य मानदण्डों के आधार पर पैनल तैयार कर आवश्यकतानुसार अतिथि अनुदेशक के रूप में एनसी वीटी के पाठ्यक्रम अनुसार प्रशिक्षण कार्य के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अतिथि अनुदेशक को निदेशक प्रशिक्षण, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय, जोधपुर के नियमानुसार भुगतान किया जायेगा। अतिथि अनुदेशक के रूप में कार्य आवंटन संस्थान की आवश्यकता एवं संतोषजनक प्रशिक्षण कार्य की शर्तों के अधीन रहेगा। अतिथि अनुदेशक को भुगतान की जाने वाली राशि में नियमानुसार टीडीएस की कटौती की जायेगी। विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को पैनल में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस संबंधित सम्पूर्ण सूचना संस्थान कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews