स्थापना दिवस पर रन फोर जोधपुर मैराथन का आयोजन होगा

जोधपुर स्थापना दिवस के आयोजनों संबंध में हुई बैठक

जोधपुर, 12 मई को आयोजित होने वाले जोधपुर स्थापना दिवस के सुरक्षित एवं यथोचित आयोजन के लिए बुधवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जोधपुर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व आयोजनों पर संबंधित विभागों से जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि 12 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में रन फोर जोधपुर मैराथन का आयोजन होगा। इस अवसर पर जोधपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी जायेगी। जोधपुर के प्रमुख चौराहों व इमारतों पर रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मेहरानगढ के पोस्टर का विमोचन भी किया जायेगा।

बैठक में सहायक निदेशक पर्यटक विभाग डॉ सरीता फिड़ौदा, पुरातत्व व राजकीय संग्रहालय अधीक्षक इमरान अली, उपायुक्त नगर निगम उत्तर रोहित कुमार,एडीसीपी ईस्ट नाजिम अली खान,अधीशाषी अभियता जेडीए राजीव कश्यप,अधीशाषी अभियंता नगर निगम नवनीत राज त्रिवेदी, मेहरानगढ म्यूजियम ट्रस्ट से डॉ महेन्द्र सिंह एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews