रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित रहेगा
जोधपुर,रानीखेत एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के जयपुर-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित किशनगढ- गहलोता-सखुन स्टेशनों के मध्य तकनीकि कार्य के लिए 02 व 03 मार्च को ब्लॉक लिया जा रहा है,इस ब्लॉक हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें – कंटेनर में करोड़ों का अवैध डोडा अफीम का दूध बरामद
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन जो 02 मार्च को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर- मारवाड जं.-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड- जोधपुर होकर संचालित होगी। इसी प्रकार गाडी संख्या15013,जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन जो 03 मार्च को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जं.-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड- फुलेरा होकर संचालित होगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews