disabled-children-took-out-awareness-rally

दिव्यांग बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

दिव्यांग बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व विकलांग दिवस

जोधपुर,विश्व विकलांग दिवस पर शनिवार को नवज्योति मनोविकास केन्द्र,चैपासनी हाउसिंग बोर्ड,सैक्टर 10 से समाज में दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष सीपी संचेती,कोषाध्यक्ष डीएम कुम्भट,कार्यकारीणी सदस्य शरद पटवर्धन,प्रधानाध्यापिका शशि जैन, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.महेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

ये भी पढ़ें- स्वीफट कार में पकड़ा भारी मात्रा में एमडीएम मादक पदार्थ

disabled-children-took-out-awareness-rally

दिव्यांगजन ने समाज में जागरूकता लाने के लिए अपने हाथो में विभिन्न स्लोगन-हमें भी जीने का अधिकार है,हम किसी से कम नहीं,हम मानसिक रोगी नही,हमें भी पहचाने, मेरी योग्यता मेरी विकलांगता से बड़ी है,हमें भी रोजगार चाहिए जैसे कि स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। उन्होंने रैली के माध्यम से समाज में विकलांगता के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। रैली के संचालन में समस्त विशेष शिक्षकों, महाविद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं डीएड व बीएड कोर्स के समस्त प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग रहा। रैली के समापन पर बच्चों का स्वागत विद्यालय द्वारा किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts