विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,जोधपुर के सभागार कक्ष में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम की शुरुआत रेल कर्मियों के जागरूकता अभियान के साथ की गई,जिसमें पर्यावरणीय मुद्दों को समझाने और उनके समाधान की दिशा में व्यक्तिगत व सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर “रेलवे में प्लास्टिक के उपयोग में आपकी सहभागिता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण,जलवायु परिवर्तन,स्वच्छता तथा हरित परिवहन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
लूनी-मारवाड़ रेलखण्ड के मध्य किया जा रहा है ट्रैक नवीनीकरण कार्य
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल जन-जागरूकता को प्रोत्साहित करती हैं,बल्कि जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में भी प्रेरित करती हैं।