वान्छित अपराधियों की धपकड़ के लिए ईनाम घोषित
जोधपुर ग्रामीण पुलिस की योजना
जोधपुर,जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिह यादव ने अपराधिक गतिविधियॉं के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया है। अब अपराधियों और गैंग की धरपकड़ के सूची बनाकर विशेष अभियान चालाया जाएगा जिसके इनाम भी घोषित किए गए हैं।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4,18 के तहत प्रदत शक्तियों के अनुसार जिला जोधपुर ग्रामीण में अपराधी जो अपराधिक गतिविधियॉं के विभिन्न प्रकरणों में वान्छित हैं,जिनका दस्तयाबी होना अति आवश्यक है, उनकी दस्तयाबी के लिए ईनाम घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- पावर बाइक पर संदिग्ध घूम रहे दो अपराधियों से मिले भारी मात्रा में अवैध हथियार
उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के सम्बन्ध में जो काई व्यक्ति पुलिस को सूचना देगा या दस्तयाब करवाने में पुलिस का सहयोग करेगा,उस व्यक्ति को वान्छित अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा तथा सम्बन्धित व्यक्ति इन अपराधियों के सम्बन्ध में सूचना व्यक्तिगत रूप से आकर,टेलीफोनिक व सोशल मीडिया यथा वाट्सएप,फेसबुक,ट्विटर, इस्ट्राग्राम आदि के जरिये देकर सूचित कर सकता है। पुरस्कार वितरण के सम्बन्ध में जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण का निर्णय अंतिम होगा।
वान्छित ईनामी अपराधियों का विवरण
1-श्यामलाल पुत्र हरचंदराम विश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, 5000 रुपये।
2-महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम साल विश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
3-राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी चन्द्रनगर पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
4-मांगीलाल पुत्र बीरबलराम विश्नोई निवासी चैनपुरा पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
5-कैलाश पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी लोड़ता पुलिस थाना चामू,जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
6-हनुमान उर्फ हनु जाखड़ पुत्र राणाराम जाट निवासी लोहावट जाटावास पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
7- हनुमानराम पुत्र भल्लाराम विश्नोई निवासी चौढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
8- मांगीलाल पुत्र जोराराम विश्नोई निवासी ढ़ढू पुलिस थाना फलोदी, जोधपुर ग्रामीण 5000 रुपये।
9-राजू मांजू उर्फ राजाराम पुत्र रावलराम विश्नोई निवासी जम्भेश्वर नगर थाना लोहावट 5000 रुपये।
10- कैलाश पुत्र गोपाराम विश्नोई निवासी इन्दों की ढ़ाणी भीकमकौर पुलिस थाना औसियां जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपये।
11- बलदेवराम पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपये।
12- महेन्द्रदान पुत्र भवंरदान चारण निवासी ढ़ाढरवाला पुलिस थाना चाखू जोधपुर ग्रामीण 2000 रुपये।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews