रेलवे मजिस्ट्रेट ने नागौर कैंप में किया 33 प्रकरणों का निस्तारण
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।रेलवे मजिस्ट्रेट ने नागौर कैंप में किया 33 प्रकरणों का निस्तारण। रेलवे मजिस्ट्रेट परिणय जोशी ने मंगलवार को नागौर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए कोर्ट कैंप में 33 प्रकरणों का निस्तारण किया।
इसे भी पढ़ें – डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाकर जोधपुर मंडल ने रचा इतिहास
कोर्ट कैंप में नागौर,मेड़ता रोड, मकराना,डेगाना,सुजानगढ़ व आसपास के पक्षकारान के प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(रेलवे) जोशी ने नागौर रेलवे स्टेशन पर खानपान इकाइयों,बुकिंग विंडो और सर्कुलेटिंग एरिया का अवलोकन कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ मजिस्ट्रेट स्क्वाड के सीटीआई शेरसिंह पंवार, आरपीएफ के वरिष्ठ लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह,कोर्ट स्टाफ मनीष काकड़ा,दिनेश,स्टेशन मास्टर कांता चौधरी,मेड़ता रोड आरपीएफ निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा,नागौर उपनिरीक्षक रमेश कुमार,कांस्टेबल रामप्रसाद, कांस्टेबल नरेंद्र मीणा व जीआरपी एसएच ओ लादूराम भी थे।