shekhawat-gave-financial-assistance-of-ten-lakh-rupees-to-the-gas-accident-victims

गैस हादसा पीड़ितों को शेखावत ने दी दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता

  • गैस सिलेंडर हादसा पीड़ित परिवारों से मिलने उनके निवास पहुंचे केन्द्रीय मंत्री शेखावत
  • हादसे में जान गंवाने वाले परिवार को एक-एक लाख की सहायता

जोधपुर, जहां एक तरफ जोधपुरवासी प्रकाश पर्व दीपावली की खुशियां मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ कीर्तिनगर गैस हादसा पीड़ित परिवार शोकमग्न आंसू बहा रहे थे,ऐसे में उनका दुःख बांटने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनके घर पहुंच कर उनके आंसू पोछने का प्रयास किया। उन पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सम्बल प्रदान किया।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री कीर्तिनगर गैस सिलेंडरों के फटने से हुए हृदय विदारक हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने उनके निवास पहुंचे और परिजनों को गले लगाकर उनका ढाढ़स बंधाया। उनका दुख बांटने का प्रयास किया और दस लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की।

shekhawat-gave-financial-assistance-of-ten-lakh-rupees-to-the-gas-accident-victims

कीर्ति नगर गैस सिलेंडर हादसे में भोमाराम के परिवार के सात सदस्यों का देहावसान हो गया था। लोगों को बचाने के प्रयास में भी कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई। केन्द्रीय मंत्री शेखावत अपने निवास पर दीप प्रज्ज्वलित करने से पूर्व हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शेखावत सबसे पहले लाल सागर स्थित चाणक्य नगर गए और भोमाराम के परिवार से मिले। उनके परिवार के सात सदस्यों ने हादसे में जान गंवाई है। पिता कोजाराम से मिलकर शोक व्यक्त किया। शेखावत ने बच्चों को गले लगाया और परिजनों का दुःख बांटने का प्रयास किया और आर्थिक सहयोग प्रदान की।

shekhawat-gave-financial-assistance-of-ten-lakh-rupees-to-the-gas-accident-victims

इस हादसे में भोमाराम के परिवार के सात सदस्यों की जान चली गई थी। उन्हें प्रति व्यक्ति एक-एक लाख, कुल सात लाख का चेक भेंट किया। उसके बाद शेखावत कीर्ति नगर पहुंचे अशोक जोशी के परिवार के सदस्यों से मिले। जोशी परिवार को भी इस हादसे से गहन शोक हुआ है। शेखावत ने परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। जोशी परिवार को कुल तीन लाख की सहायता राशि भेंट की। शेखावत ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है शोकमग्न परिजनों को इस आघात से उबारें।

shekhawat-gave-financial-assistance-of-ten-lakh-rupees-to-the-gas-accident-victims

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल,उपाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, सुभाष गहलोत,नगर निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी, राजस्थान एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौड़,मण्डल अध्यक्ष सुरेश भाटी,दीपक माथुर सहित अनेक लोग केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews