सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान ने किया सम्मान
जोधपुर,राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान की तरफ से रविवार को पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान कर कुशल जीवन एवं स्वास्थ्य की कामना की गई। संगठन के सचिव नरेन्द्र सिंह चंपावत ने बताया कि पुलिस लाइन आयुक्तालय जोधपुर के सभागार में पुलिस अधीनस्थ सेवा से सेवानिवृत्त सीआईडी ज़ोन से सज्जन सिंह,अमर चंद,गिरधर सिंह,हनुंता राम, जय नारायण विश्नोई,उदाराम एवं जोधपुर ग्रामीण से बाबू लाल हैड कांस्टेबल का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर कर सम्मान कर उनके कुशल जीवन व स्वास्थ की मंगल कामना की गई।
ये भी पढ़ें- पिस्टल एवं कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की व सुझाव आमंत्रित किए गए। तत्पश्चात होली स्नेहमिलन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अध्यक्ष जुगल किशोर सारस्वत,भोमराज सारस्वत ने होली के गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व एएसपी भंवर सिंह,नरपत सिंह चौहान, खेता राम छोटूसिंह महेचा,लूण सिंह सेवा निवृत्त निरीक्षक पुलिस उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews